आमंत्रण
इस कार्यक्रम में अतिथि व वक्ता के रूप में कला परंपरा के संपादक डॉ डीपी देशमुख भिलाई, वरिष्ठ साहित्यकार मृणालिका ओझा रायपुर, लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के सचिव श्रीमती आशा ध्रुव रायपुर, वरिष्ठ साहित्यकार व लॉक कलाकार विजय मिश्रा अमित रायपुर तथा महिला प्रगति गोंडवाना समाज के अध्यक्ष श्रीमती वेदवती मंडावी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार चेतन भारती की कृति पल पल की जिनगानी का विमोचन किया जाएगा। साथ ही उनकी कृति पर उपस्थित अतिथियों द्वारा विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
ज्ञात हो कि श्री चेतन भारती की अनेक कृतियों का प्रकाशन हो चुका है आपकी कृति किसी नपी किसी रूप में साहित्य के जुड़े लोगों को पथ प्रदर्शन करती आ रही है इसी संदर्भ में आप की यह कृति लोकार्पण होने जा रही है।
इस गरिमामई कार्यक्रम में साहित्यकार ओम प्रकाश जायसवाल,प्रदीप पारकर,भुवन सोरी,चतुर राम पाल,बीपी पारकर, गजेंद्र द्विवेदी, शुचि भवी, परमानंद वर्मा,नीलकंठ देवांगन, राघवेंद्र राज, डॉ विभा साहू, अनिल साहू, भूखन वर्मा, चंद्रशेखर साहू, संतराम साहू के अलावा निर्मल ज्ञान मंदिर के पदाधिकारी, लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के पदाधिकारी तथा लोक कला दर्पण के संपादक गोविंद साहू( साव) के अलावा अंचल के अनेक साहित्यकार व बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के प्रांतीय अध्यक्ष दीनदयाल साहू द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा साहू व आभार प्रदर्शन लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन जिला दुर्ग के अध्यक्ष लाल जी साहू करेंगे।