छत्तीसगढ़ राज्य की साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक एवं स्वयं सहायता समूह राज रचना कला एवं साहित्य परिषद रायपुर ने प्रधानमंत्री, केन्दीय मंत्री और मुख्यमंत्री समेत 60 विभूतियों को मिला फेस ऑफ इण्डिया अवार्ड 2022 से सम्मानित किया है। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष राम नारायण साहू “राज” ने बताया प्रधानमंत्री समेत सभी विभूतियों का सम्मान करते हुए हम अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे है। देश-समाज-साहित्य-कला के लिए पिछले 7 वर्षों से प्रयासरत है। और आगे भी करते रहेंगे।
सम्मानित विभूतियों के नाम इस प्रकार है- श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी (प्रधानमंत्री), श्री अमित शाह (केन्दीय ग्रह मंत्री), श्री राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री), श्री नितिन गडकरी (केन्दीय सड़क परिवहन मंत्री), श्रीमती निर्मला सीतारमन (केन्दीय वित्त मंत्री ), श्री नरेंद्र सिंह तोमर (केन्दीय कृषि मंत्री), डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर (विदेश मंत्री), श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी (केन्दीय महिला एवं बॉल विकास मंत्री), श्री अनुराग सिंह ठाकुर (केन्दीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री), मुख्तार अब्बास नकवी जी (केन्दीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री), री नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री-बिहार), श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री-छत्तीसगढ़),श्री अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री-दिल्ली), श्री मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री-हरियाणा), श्री शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री-मध्यप्रदेश), श्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे (मुख्यमंत्री-महाराष्ट्र), कुमारी ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री-पश्चिम बंगाल), योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री-उत्तरप्रदेश), श्री नवीन पटनायक (मुख्यमंत्री-उड़ीसा), श्री अशोक गहलोत(मुख्यमंत्री-राजस्थान), हरिओम सिंह(उत्तरप्रदेश), डॉ रविंद्र दिनकर भोले (महाराष्ट्र) , पारसमल डालचंद जी दुगड़(महाराष्ट्र), डॉ. सौरभ कुमार (कन्स) (उत्तरप्रदेश), बिसे लाल (छत्तीसगढ़), मनोज कुमार “मंजू” (उत्तर प्रदेश), डा, पीताम्बर अवस्थी (छत्तीसगढ़) , रामभरोस टोण्डे(छत्तीसगढ़), राजेन्द्र कुमार शर्मा “राही” (मध्यप्रदेश) शंकर दुकळो कोमरपंत (गोवा) डॉ. रवीश कुमार(उत्तरप्रदेश), डॉ. विनय कंसल दिल्ली, गिरीश चन्द्र ओझा “इन्द्र”(उत्तरप्रदेश), प्रो. डॉ. रेशमा सूर्यवंशी (गुजरात) , डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी (राजस्थान), श्रीमती सरोज साव(छत्तीसगढ़), नरेशभाई कनुभाई चावडा(गुजरात) ,डॉ. छबिराम पटेल (छत्तीसगढ़), खेमराज साहू (छत्तीसगढ़), शुभा शुक्ला ‘निशा'(छत्तीसगढ़), डॉ. मुन्ना लाल देवदास (छत्तीसगढ़), अनानास कुमार (उत्तराखंड), श्रीमति अनुजा दुबे ‘पूजा'(महाराष्ट्र), सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ (राजस्थान), डॉ. अर्चना प्रकाश(उत्तरप्रदेश), श्रीमती जागृति काला (गुजरात) , राम नारायण साहू”राज” (छत्तीसगढ़),श्रीमती सूमित्रा साहू (छत्तीसगढ़),डॉ. रवि रस्तोगी (उत्तराखंड) ,बीजेंद्र जैमिनी (हरियाणा) डॉ. राहुल शुक्ल ‘साहिल'(उत्तरप्रदेश), शिव कुमार साहू ‘शिवराज आनंद (छत्तीसगढ़), खुशबू शर्मा (छत्तीसगढ़) , मधु तिवारी (छत्तीसगढ़), विमला देवी पी दुगड़(महाराष्ट्र), अश्मजा प्रियदर्शिनी (बिहार), पुनीत गुरुवंश(उत्तराखंड), डॉ. सुनील कुमार परीट(कर्नाटक) डॉ. तुमुल विजय शास्त्री (उत्तरप्रदेश), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (उत्तरप्रदेश), डॉ. अनिल कटियार (उत्तरप्रदेश)
राम नारायण साहू “राज”
अध्यक्ष
राज रचना कला एवं साहित्य परिषद रायपुर