आओ सँगवारी मैं सुनाऊँ ,
एक अमर कहानी ।
मैंने बचपन मे सुनी थी ,
दादी नानी की जुबानी ।
हिम पर्वत में रहते थे ,
शिव भोले था नाम ,
दिखने में भूतों सा लगते ,
करते बढ़ा - बढ़ा काम ।
युद्ध छिड़ी जब सृष्टि में ,
मचा हुआ था हाहाकार ।
देव दानव के टक्कर से ,
होने लगे भूचाल ।
तब भोले ने सागर मंथन का,
दिया अनुपम उपहार ।
सुन भोले वाणी दोनो ,
हुये मंथन को तैयार ।
वासुकी और मंदरा चल से ,
हो गई सागर मंथन चालू ।
हीरे ,मोती , माणिक्य,धातु,
निकले अद्भुत बालू ।
फिर अचानक निकल गया ,
विष का एक पियाला ।
देव, दानव समझ न पाये ,
दौड़े हिम शिवाला ।
भोले बाबा ने पी लिया ,
विष का पूरा पियाला ।
धरे कंठ में जहर को अपने,
बन गये नीलकंठ निराला ।
सावन मास आते ही ,
शिव मंदिर में बाजे घन्टा।
डमडम - डमडम डमरू बाजे ,
सावन में बाजे शिव डंका ।
पुष्पा गजपाल " पीहू "
महासमुंद (छ. ग.)
0 टिप्पणियां